Blogs site

kindly attend and participate in the annual general meeting

2023-05-26 15:24:44 aamsabha.png

प्रिय साथियों,

   जैसा कि संगठन के महासचिव द्वारा सूचित किया गया है कि संगठन के नियमावली के अनुसार इस वर्ष की आमसभा रविवार दिनाँक 28/5/2023 को गोल्डन टॉवर, NIT काफी हाउस, रायपुर के सभागार में 10.30 से रखा गया है। कार्यक्रम के पश्चात भोजन की व्यवस्था है। पिछले बार भक्त कर्मा माता जयंती समारोह भी वहीं सम्पन्न हुआ था। सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था। जिससे कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। आप सभी से अनुरोध है कि आमसभा के कार्यक्रम में भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे अविस्मरणीय बनाने में सहयोग देंगे। आप संगठन के विस्तार एवं विकास के लिए अपने विचार भी साझा कर सकते हैं। संगठन के अपने मित्र सदस्यों को शामिल होने के लिए अभी से प्रेरित करना प्रारंभ कर दीजिए।

अध्यक्ष, टीच