Blogs site

iPad given to Sumeet Sahu by Er. Kuleshwar Sahu in NIT college Raipur.

2023-09-12 13:07:27 te2.jpg

डॉ ललित कुमार साहू के कक्ष में डॉ मृदु साहू एवं डॉ तीरथ साहू के साथ सुमीत साहू को श्री कुलेश्वर साहू जी द्वारा दिया गया आईपैड प्रदान किया गया। साथ ही उनका परिचय भी उक्त प्राध्यापकों के साथ हुआ जिन्होंने उन्हें आवश्यकतानुसार मदद करने का आश्वासन दिया। वे कभी भी उनके कक्ष में जाकर मार्गदर्शन ले सकते हैं। यह सुमीत जी को आगे की पढ़ाई के लिए बहुत बड़ा संबल होगा।