सम्माननीय सदस्य,
सादर नमस्ते
हर्ष का विषय है कि दिनांक 31/03/2023 की स्थिति में टीच परिवार में अन्य सदस्यों सहित कुल 66 सदस्य, संरक्षक/आजीवन सदस्य के रूप में शामिल हो चुके हैं.
टीच परिवार के विस्तार, अन्य क्रियाकलापों में सहभागिता बढ़ाने तथा भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श हेतु आज दिनांक 2 अप्रैल 2023, शाम 6:30 बजे बैठक आहूत किया गया है. बैठक में आपकी उपस्थिति अपेक्षित है.
समय एवं स्थान:
दिनांक -02/04/2023, दिन- रविवार,
संध्या 6:30 बजे,
स्थान- आई. सी. एच. (गोल्डन टावर)
एनआईटी केंपस, GE रोड , रायपुर
आपका
मुकेश कुमार
सचिव, टीच