बैठक का विवरण
प्रिय अभियंता गण,
मित्रों रविवार दिनांक 2 अप्रैल 2023 संध्या 06:30 पाम को टीम-टीच की बैठक गोल्डन टावर, इंडियन कॉफी हाउस,जी ई रोड, रायपुर में हुई। यह बैठक टीम - टीच के लिए विशेष महत्व की रही। आपको भी यह जान कर खुशी कि इस बैठक में हमारे अभियंता मित्र जो कि अन्य राज्यों में कार्यरत हैं , वे भी हमारे आमंत्रण पर इस बैठक में सम्मिलित हुए थे। आपसी परिचय के पश्चात, बैठक के मध्य, टीम - टीच ने उनसे भी आग्रह किया कि वे अपने अमूल्य सुझाव टीच से साझा करें। आमंत्रण को स्वीकार करते हुये उन्होंने अपनी राय जाहिर किए, जिसका सभी ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया। उपस्थित अभियंताओं में से हैं — इंजीनियर डॉक्टर राम रंजन साहू जी, जनरल मैनेजर, टाटा , वे मुंबई मे कार्यरत हैं तथा दूसरे मित्र अभियंता मनीष कुमार साहू जी , सीनियर- डिप्टी जनरल मैनेजर, हाइड्रो टरबाइन इंजीनियरिंग, पी एच ई, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड, भोपाल में कार्यरत हैं।
बैठक में निम्नलिखित चर्चाएं हुई:
19 मार्च 2023 को टीम टीच द्वारा गोल्डन टावर इंडियन कॉफी हाउस,जी ई रोड, रायपुर में कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी , माननीय संसद- सचिव, छत्तीसगढ़ सरकार, मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित हुए थे। उपस्थित सदस्यों से इस समारोह के विषय में उनके विचार आमंत्रित किए गए। सबने मुफ्त कंठ से उस समारोह की सफलता के विषय मेंअपनी खुशी जाहिर किए एवं अपने विचार रखे। बैठक के दरमियान चर्चा हुई कि
1. मीटिंग कोरबा में एक मीटिंग आयोजित की जाए ताकि वहां के अभियंताओं को भी एकजुट करके टीम-टीच का समुचित प्रचार-प्रसार किया जा सके। इंजीनियर नारायण साहू जी ने कहा कि वे इस विषय में इंजीनियर रमेश कुमार साहू जी , सीएसईबी, कोरबा से संवाद करेंगे।
2. आगे चर्चा हुई कि टीच के वेबसाइट में अलग-अलग क्रियाकलापों के व्यवस्था के लिए तथा उन्हें मूर्त रूप देने के लिए अलग-अलग विषय पर लिंक प्रदान करने के लिए व्यवस्था प्रदान की जाए। इसे कार्यरूप देने के लिये इंजीनियर राम साहू जी, कार्यकारी अध्यक्ष, एवं परमानंद साहू जी , सचिव आई टी, टीम - टीच आपस में मिलकर काम करेंगे।
इसी बीच यह भी चर्चा हुई कि निम्नलिखित विषयों पर टीच के वेबसाइट में लिंक शेयर करने की सुविधा हो जैसे कि :
* मैट्रिमोनियलके लिए ,
*जॉब हेल्प,
*कैरियर हेल्प,
*obc सर्टिफिकेट के विषय में जानकारी प्रदान करने के लिए
*इंजीनियरिंग की अलग-अलग शाखाओं से संबंधित संभावित जानकारियां के लिए नोडल ऑफिसर की व्यवस्था करने हेतु
*इंजीनियरिंग छात्र जिन्हें प्रोजेक्ट वर्क के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट अथवा इंडस्ट्री में जाना होता है, उनकी सहायता के लिए
*एवम् अन्यान्य मिसलेनियस सहायताके लिए
*विभिन्न नौकरियों के लिए अपेक्षित रिफरेंस नौकरी के लिए संभावित व्यवस्था प्रदान करने हेतु आदि आदि।
*किसीअन्य संस्था द्वारा किए गए उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु उनको धन्यवाद संदेश देने के लिए बधाई संदेश देने के लिए आदि।
रात्रि 8:30 पर मीटिंग संपूर्ण होने की घोषणा हुई।
इंजीनियर टीका राम साहू , महासचिव, टीम टीच, रायपुर
टीम-टीच के सभी ग्रुप के अभियंता सदस्यों से आग्रह है कि वे सब इस विषय में अपने विचार अपने टीच व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रदान करें। धन्यवाद।