बैठक का विवरण
दिनांक 13 मार्च 2023 को गोल्डन टावर, इंडियन कॉफी हाऊस, जी ई रोड, रायपुर मेँ कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में निम्नलिखित बातों पर चर्चा हुईः
1)विभिन्न जिलोँ जैसे कि धमतरी, भिलाई आदि जहां पर तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की शाखा बनाई गई है, वहां पर उनके स्थानीय व्यवस्थापन मेँ होने वाली खर्चपूर्ति के विषय में निर्णय लिया जाए। यह निर्णय मई 2023 को आम सभा में लिया जा सकेगा।
2) आने वाले सत्र में क्या क्या प्रमुख कार्यक्रम किया जाना है, उसकी रूपरेखा अग्रिम रूप से ही तैयार की जाए तथा इसकी सूचना जारी की जाए।
3) सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि गोल्डन-टावर, इंडियन कॉफी हाउस, जी ई रोड, रायपुर, के कान्फ्रेंस हाँल में कर्मा जयंती समारोह संपन्न किया जाए। दिनांकः 19 मार्च 2023, दिन रविवार
समयः सायं 03:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक
टीपः समारोह मेँ उपस्थिति सम्मान-जनक रहे, इस हेतु सभी अभियंता सदस्यों से आग्रह है कि वे अपने साथ अपने परिवार के लोगों को भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित करने का हर संभव प्रयास करें। बच्चों को भी इसमें शामिल करना उचित होगा, क्योंकि इससे बच्चों मेँ सामाजिकता, एकता और संगठन इत्यादि के बारे में भी जानने के प्रति अभिरुचि पैदा होगी।