अभियंता दिवस समारोह 2023 के लिए सूचना
माननीय अभियंता गण,
यह सूचित करते हुए मन हर्षित हो रहा है कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष 2023 में भी आपकी संस्था, तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ (टीच) के सौजन्य से अभियंता दिवस मनाने जा रहे है। विश्वास है कि इस अवसर पर आप सभी साथियों का सहयोग टीच परिवार को मिलेगा। इंजीनियर होने के नाते हमें इस पवित्र परंपरा को सदा ही वर्ष—प्रतिवर्ष मनाते रहना चाहिए।
इस कार्यक्रम की कुछ प्रमुख बातें आपको सूचित किया जा रहा है, जो निम्न अनुसार है:—
• श्री विकास उपाध्याय जी, माननीय विधायक, रायपुर पश्चिम, संसदीय सचिव, छत्तीसगढ़ शासन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
• श्री सुकृत लाल साव जी, सदस्य (सेवा निवृत्त), छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित हैं।
• अभियंता हरी लाल साहू जी, मुख्य अभियन्ता ( सेवा निवृत्त ) परम —संरक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे।
• अभियंता जिन्होंने अर्वाचीन संरक्षक सदस्यता अथवा आजीवन सदस्यता ग्रहण किए हैं, उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा, अतः वे सभी सादर आमन्त्रित हैं।
• इन्जी. टुमन चंद साहू जी एवं उनकी धर्मपत्नी दोनों के द्वारा सामाजिक हित में, विशेषकर अनेक स्कूल तथा विद्यार्थियों के हित में नवाचार के रूप में सहयोग दिया जा रहा है, इन विषयों पर भी उनके विचार हम सुनेंगे।
साथ में यह विशेष सूचना आप सभी के लिए है कि, जैसा कि आप जानते हैं इंजीनियर के लिए तीन प्रकार की है सदस्यता राशि जमा करने का प्रावधान है, उसके लिए एक फंड है जिसे हम सदस्यता फंड कहते हैं। ठीक इसी प्रकार एक और फंड का भी हमारे टीच में प्रावधान लाया गया है जिसे सहयोग/अवदान फंड या वेलफेयर फंड कहा जा सकता है। इस मद में कोई भी व्यक्ति, वह इंजीनियर हो या नहीं हो, सदस्य हो या नहीं, किंतु समाज को व्यक्तिगत अथवा समष्टिगत उपयोग हेतु इस फंड में अपनी सहयोग राशि भेज सकते हैं या कि स्वयं डिजिटली जमा कर सकते हैं। इसके लिए उनको पावती रसीद पत्र भी ऑफीशियली रूप से प्रदान किया जाता है। जैसा कि पिछली बार आपकी इस संस्था ने मुख्यमंत्री आपात योजना में 67000/— रुपए जमा करवाए थे। वहीं धनुर्धर श्री हीरूलाल साहू जी को उनकी एन आई एस की शिक्षा पूरी करने के लिए ₹ 25 हजार रुपए का सहयोग दिया गया था। नए विद्यार्थी श्री सुमित साहू को भी रुपए 21000/— एवम् आई पैड तथा श्री भास्कर साहू को लैपटॉप तथा सतत मार्गदर्शन संस्था के सदस्यों द्वारा दिया जा रहा है । वे भी सादर आमंत्रित हैं।
उपरोक्त सभी कार्यक्रमों के साक्षी रहने तथा समारोह को सफलीभूत बनाने के लिए आप सब की उपस्थिति अभिवांछित है। आशा है कि आप स्वयं पधारे तथा अपने परिचित अभियंता सदस्यों को भी अपने साथ लेकर इस समारोह में उपस्थिती सुनिश्चित करें ताकि यह समारोह सफल हो सके।
स्थान: गोल्डन टावर NIT, रायपुर G E रोड (इन्डियन काफी हाउस)
दिनांक 17 सितंबर 2023 दिन रविवार
समय : अपरान्ह 2:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक
धन्यवाद।
इंजीनियर टीकाराम साहू
महासचिव, टीच, रायपुर, छ. ग.
12 sept 2023