Blogs site

Annual general meeting on sunday 28 may 2023 of Teli engineers welfare association chhattisgarh

2023-05-29 13:33:36 aamsabha.jpeg

आज दिनांक 28 मई 2023 को तेली इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ (टीच) द्वारा आम सभा का आयोजन आमानाका रायपुर स्थित गोल्डन टावर सभागार , एनआईटी परिसर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां कर्मा जी की आरती से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर श्री रामनाथ साहू ने स्वागत भाषण के माध्यम से उपस्थित इंजीनियरों का अभिनंदन किया। उन्होंने तेली इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के गठन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए संस्था द्वारा किए गए परोपकारी एवं सामाजिक गतिविधियों की चर्चा की। संस्था के महासचिव इंजीनियर श्री टीकाराम साहू जी ने विगत वर्षों में संस्था द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डालते हुए आगामी वर्ष की रूपरेखा के संबंध में सभा को अवगत कराया । तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष इंजीनियर राधेश्याम साहू जी ने आय व्यय का विवरण देते हुए संस्था की वित्तीय गतिविधियों व ऑडिट रिपोर्ट के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था के सृजक इंजीनियर नारायण साहू जी ने संस्था के सामाजिक उद्देश्यों के संबंध में में अनेक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए संस्था को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए नए नए सदस्यों को जोड़ने की अपील की। इस अवसर पर विशेष रुप से इंजीनियर श्री लक्ष्मण साहू, इंजीनियर राम नारायण साहू, इंजीनियर राम साहू , इंजीनियर खेमू राम साहू , प्रोफेसर मृदु साहू,  डॉक्टर आलोक साहू , प्रोफ़ेसर तीरथ राम साहू, इंजीनियर परमानंद साहू , इंजीनियर हरेंद्र साहू जी ने अपने बहुमूल्य विचारो से सदन को अवगत कराया।

इस अवसर पर उपस्थित अनेक सदस्यों, आजीवन सदस्यों एवं संरक्षक सदस्यों द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए।

कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर टीकाराम साहू महासचिव, तेली इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़, द्वारा किया गया ।  कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियर यशवंत साहू द्वारा किया गया।