Blogs site

Aam Sabha meeting information 2023

2023-05-15 07:37:30

सामान्य सभा की  सूचना

 

 

तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ (टीच) की नियमावली अनुसार प्रति वर्ष मई मास में आम सभा आयोजन करने का निर्णय लिया जाना तय है । दिनांक 12/05/2023 को प्रबन्धकारिणी सदस्यों की बैठक  हुई  जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि 28 मई 2023 को  ही आमसभा आहूत की जाए। अतएव टीच के सभी सदस्यों से आग्रह है कि वे सभी स्वयम् इस सामान्य सभा में पधारें तथा अपने निकटस्थ तेली अभियंताओं को भी अपने साथ इस सभा में उपस्थित होने के लिये प्रेरित करें।

आमसभा का विवरण निम्नानुसार है :

स्थान : गोल्डन टावर, इंडियन कॉफी हाउस, जीई  रोड, रायपुर

दिन   : रविवार                             दिनांकः  28/05/2023

समय : प्रातः 10:30 से अपरान्ह  1:00 बजे तक

आमसभा के कार्यक्रम निम्नानुसार हैं :

1. अध्यक्ष , टीच के द्वारा स्वागत भाषण

2. महासचिव, टीच द्वारा वार्षिक क्रिया कलापों का विवरण प्रस्तुत करना

3. कोषाध्यक्ष, टीच द्वारा वार्षिक वित्तीय विवरण प्रस्तुति करना

4. अध्यक्ष की अनुमति अनुसार इच्छुक सदस्यों के द्वारा अपने विचार व्यक्त करना

5. धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् सभा संपन्न  उपरांत मध्यान्ह भोजन व्यवस्था की उपलब्धता।

 

 

 

s/d

 

(इंजीनियर टीकाराम साहू)

महासचिव, टीच, रायपुर

दिनांकः 13/05/2023