Blogs site

A newly builded website has been launched visit the website.

2023-03-13 05:24:59 website.png

प्रिय साथियों,

    यह अत्यंत खुशी का विषय है कि हम लोगों का वेबसाइट www.teliengineers.com के नवीनीकरण का काम पूरा हो गया है। आप सभी लोगों से अनुरोध है कि वेबसाइट में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर ले एवं पासवर्ड बना लें। आप लॉगिन कर अपना प्रोफ़ाइल अपडेट कर सकते हैं। अपना फोटो भी लोड कर दीजिए। आप लोगों से पुनः अनुरोध है कि अपने प्रोफाइल में अपना जीवन परिचय डालिये। जिसे अन्य सदस्य भी पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही सदस्यता अभियान को भी गति दिया जाय। अपने परिचितों को संरक्षक सदस्य, आजीवन सदस्य अथवा वार्षिक सदस्य बनने के लिए प्रेरित कीजिए। लॉगिन करने के पश्चात अपना भुगतान विवरण अपलोड कर सकते हैं जिसे कोषाध्यक्ष द्वारा प्रमाणित किया जायेगा।

    कृपया संगठन के गतिविधियों में बढ़ोतरी के लिए अपना विचार भी देते रहिये।

रामनाथ साहू, अध्यक्ष टीच