प्रिय साथियों,
जैसा कि संगठन के महासचिव द्वारा सूचित किया गया है कि संगठन के नियमावली के अनुसार इस वर्ष की आमसभा रविवार दिनाँक 28/5/2023 को गोल्डन टॉवर, NIT काफी हाउस, रायपुर के सभागार में 10.30 से रखा गया है। कार्यक्रम के पश्चात भोजन की व्यवस्था है। पिछले बार भक्त कर्मा माता जयंती समारोह भी वहीं सम्पन्न हुआ था। सभी…
सामान्य सभा की सूचना
तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ (टीच) की नियमावली अनुसार प्रति वर्ष मई मास में आम सभा आयोजन करने का निर्णय लिया जाना तय है । दिनांक 12/05/2023 को प्रबन्धकारिणी सदस्यों की बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि 28 मई 2023 को ही आमसभा आहूत की जाए। अतएव टीच के सभी सदस्यों से…
बैठक का विवरण
प्रिय अभियंता गण,
मित्रों रविवार दिनांक 2 अप्रैल 2023 संध्या 06:30 पाम को टीम-टीच की बैठक गोल्डन टावर, इंडियन कॉफी हाउस,जी ई रोड, रायपुर में हुई। यह बैठक टीम - टीच के लिए विशेष महत्व की रही। आपको भी यह जान कर खुशी कि इस बैठक में हमारे अभियंता मित्र जो कि अन्य राज्यों में कार्यरत हैं , वे…
सम्माननीय सदस्य,
सादर नमस्ते
हर्ष का विषय है कि दिनांक 31/03/2023 की स्थिति में टीच परिवार में अन्य सदस्यों सहित कुल 66 सदस्य, संरक्षक/आजीवन सदस्य के रूप में शामिल हो चुके हैं.
टीच परिवार के विस्तार, अन्य क्रियाकलापों में सहभागिता बढ़ाने तथा भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श हेतु आज दिनांक 2 अप्रैल 2023, शाम 6:30 बजे बैठक आहूत किया गया है. बैठक में…
बैठक का विवरण
दिनांक 13 मार्च 2023 को गोल्डन टावर, इंडियन कॉफी हाऊस, जी ई रोड, रायपुर मेँ कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में निम्नलिखित बातों पर चर्चा हुईः
1)विभिन्न जिलोँ जैसे कि धमतरी, भिलाई आदि जहां पर तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की शाखा बनाई गई है, वहां पर उनके स्थानीय व्यवस्थापन मेँ होने वाली खर्चपूर्ति…
नियमित बैठक की सूचना 5
तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़
Teli Engineers WelfareB Association Chhattisgarh
Registered No.-122201975228 Date: 02/04/2019
प्रिय सदस्यगण,
आप सबको सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 13 मार्च 2023 दिन सोमवार को कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक रखी गई है, जिसका विवरण निम्नानुसार है:
स्थान: इंडियन कॉफी हाउस , गोल्डन टावर, NIT कैंपस, जी ई रोड, रायपुर, समय: सायं 06:00 बजे से…
प्रिय इंजीनियर साथियों
सादर नमस्कार ।
आज दिनांक 10 मार्च 2023 को आगामी होली मिलन समारोह के लिए बैठक कॉफी हाउस भिलाई निवास में आहूत हुई।
बैठक में मात्र दो ही सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम के संबंध में हमारे सदस्यों में भी उदासीनता देखा जा रहा है तथा किसी भी प्रकार से कार्यक्रम आयोजन हेतु पॉजिटिव रिस्पांस प्राप्त नहीं हो रहा है।
इन…
सूचना
प्रिय साथियों,
दिनाँक 10/03/2023 को 7:00 बजे कॉफी हाउस भिलाई निवास भिलाई में जरूरी बैठक रखी गई है। इसमें निम्नलिखित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।
1. दिनांक 12 मार्च 2023 को कर्मा विद्यालय सुपेला में आगामी होली मिलन कार्यक्रम की रूपरेखा
२. होली मिलन कार्यक्रम की व्यवस्था एवं जिम्मेदारियां
३. दुर्ग-भिलाई टीच के पदाधिकारियों के चुनाव के संबंध में चर्चा
४. सदस्यों द्वारा प्राप्त…