Teli Engineers Welfare Association of Chhattisgarh | Contact Us

Our Blog

Latest Blog Posts

Teach team congratulated on engineers Rakesh kumar sahu marriage ceremany in Kukera Dhersiva Raipur.

April 27, 2024

अभियंता राकेश कुमार साहू की शादी में  तेली इंजिनियर वेलफेयर छत्तीसगढ़  के प्रतिनिधि इंजिनियर श्री नारायण साहू जी,इंजिनियर श्री राधे श्याम साहू जी , इंजिनियर श्री माशिस साहू जी और इंजिनियर श्री परमानन्द साहू जी ग्राम कुकेरा ,थाना धरसीवा रायपुर में शामिल हुवे और उनके आने वाले जीवन की खुशहाली के लिए शुभकामनाये दिए  |

Karma mata jayanti will celebrate on 7th April in Raipur

March 23, 2024

तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा "भक्त कर्मामाता जयंती समारोह "

का आयोजन किया जा रहा है | इसमें "समाज में नारी सशक्तिकरण" पर विशिष्ठ वक्ताओं द्वारा सम्बोधन होगा | कार्यक्रम में आप सादर सपरिवार आमंत्रित हैं |

Presenting memento at the residence of Shri Motilal Sahu, Honorable MLA

January 31, 2024

श्री मोतीलाल साहू, माननीय विधायक को उनके निवास स्थान में मोमेंटो प्रदान करते हुए, स्थानीय आवासीय लोगों और समर्थनकर्ताओं ने एक गर्मजोशी भरे इवेंट का आयोजन किया। समारोह के माध्यम से सभी उपस्थित लोगों ने श्री साहू की सेवाएं और उनके समर्पण को सराहा और समर्थन दिया।

इस अवसर पर, स्थानीय निवासी लोगों ने विधायक श्री मोतीलाल साहू को उनके द्वारा किए जा रहे सकारात्मक कार्यों के लिए सम्मानित किया और उन्हें आभारी भावना से याद किया। मोमेंटो का प्रदान करते समय, लोगों ने उनके नेतृत्व, समर्पण, और सार्वजनिक सेवा में की गई योजनाओं की महत्वपूर्णता को उजागर किया।

इस अवसर पर, श्री मोतीलाल साहू ने समस्त समर्थनकर्ताओं को धन्यवाद दिया और उनके साथ मिलकर स्थानीय समुदाय के विकास के प्रति अपना समर्पण जाहिर किया। उन्होंने उपहार को स्वीकार करते हुए समस्त समर्थनकर्ताओं को अपनी आत्मीयता और समर्थन के लिए आभारी भावना व्यक्त की और उनके समर्थन की मोहब्बत और समर्थन के लिए आभारी भावना को दर्शाया।

Teli Engineers Association Chhattisgarh presenting a memento to Deputy Chief Minister Shri Arun Sav ji!

January 31, 2024

मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी को तेली इंजीनियर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की ओर से मोमेंटो सम्मान भेंट करते समय, इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एक साथ आकृति बनाते हुए उन्हें आभूषित किया। सम्मान से सहित एक छोटे समारोह के दौरान, तेली इंजीनियर एसोसिएशन के प्रमुख ने आर्थिक विकास और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके प्रयासों की सराहना की।

श्री अरुण साव जी ने उपमुख्यमंत्री के रूप में राज्य के विकास के लिए कई प्रमुख पहलुओं का सामर्थ्यपूर्ण समर्थन किया है, और तेली इंजीनियर एसोसिएशन ने उनके इस सकारात्मक योजना और पहलुओं के लिए आभारी भावना व्यक्त की है।

इस समर्पण समारोह में, सभी सदस्य ने एकमत से कहा कि श्री अरुण साव जी ने राज्य में विकास की दिशा में कई कदम उठाए हैं, और उनके सुशील प्रबंधन के लिए उन्हें सम्मानित करना उचित है। समर्पण समारोह के अंत में, मोमेंटो सम्मान भेंट करते समय, श्री अरुण साव जी ने सभी सदस्यों को आभारी भावना का अभिवादन किया और उनके साथ मिलकर राज्य के विकास के प्रति अपनी पूरी कसरत का आशीर्वाद दिया।

नवनिर्वाचित साहू विधायको का सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए निमत्रण पत्र

December 30, 2023

साथियों, यह निर्णय हुआ है कि पिछली बार आयोजित विधायक सम्मान समारोह की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी समाज के नव निर्वाचित विधायकों का सम्मान किया जाना तय है।  आशा है कि आप सभी आधिकाधिक संख्या में पधारे |
सम्मान समारोह का विवरण निम्नानुसार हैं:
स्थान: रियल केयर फाउंडेशन (वृंदावन हॉल), कबीर चौक, सिविल लाइंस, आईडीबीआई बैंक के पास, रायपुर 
दिनांक: 14 जनवरी 2024  दिन: रविवार 
समय: सुबह 10:30 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे 
टीप: समय का विशेष ध्यान रखा जाए।

Engineer's day celebration in Nit Raipur on 17th September.

October 20, 2023

अभियंता दिवस समारोह 2023 के लिए सूचना

 

माननीय अभियंता गण,

 यह सूचित करते हुए मन हर्षित हो रहा है कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष 2023 में भी आपकी संस्था, तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ (टीच) के सौजन्य से अभियंता दिवस मनाने जा रहे है। विश्वास है कि इस अवसर पर आप सभी साथियों का सहयोग टीच परिवार को मिलेगा। इंजीनियर होने के नाते हमें इस पवित्र परंपरा को सदा ही वर्ष—प्रतिवर्ष मनाते रहना चाहिए।

इस कार्यक्रम की कुछ प्रमुख बातें आपको सूचित किया जा रहा है, जो निम्न अनुसार है:—

• श्री विकास उपाध्याय जी, माननीय विधायक, रायपुर पश्चिम, संसदीय सचिव, छत्तीसगढ़ शासन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।  

•   श्री सुकृत लाल साव जी, सदस्य (सेवा निवृत्त), छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित हैं।

• अभियंता हरी लाल साहू जी, मुख्य अभियन्ता ( सेवा निवृत्त ) परम —संरक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे।

•  अभियंता जिन्होंने अर्वाचीन संरक्षक सदस्यता अथवा आजीवन सदस्यता ग्रहण किए हैं, उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा, अतः वे सभी सादर आमन्त्रित हैं।

•   इन्जी. टुमन चंद साहू जी एवं उनकी धर्मपत्नी दोनों के द्वारा सामाजिक हित में, विशेषकर अनेक स्कूल तथा विद्यार्थियों के हित में नवाचार के रूप में सहयोग दिया जा रहा है, इन विषयों पर भी उनके विचार हम सुनेंगे।

साथ में यह विशेष सूचना आप सभी के लिए है कि, जैसा कि आप जानते हैं इंजीनियर के लिए तीन प्रकार की है सदस्यता राशि जमा करने का प्रावधान है, उसके लिए एक फंड है जिसे हम सदस्यता फंड कहते हैं। ठीक इसी प्रकार एक और फंड का भी हमारे टीच में प्रावधान लाया गया है जिसे सहयोग/अवदान फंड या वेलफेयर फंड कहा जा सकता है। इस मद में कोई भी व्यक्ति, वह इंजीनियर हो या नहीं हो, सदस्य हो या नहीं, किंतु समाज को व्यक्तिगत अथवा समष्टिगत उपयोग हेतु इस फंड में अपनी सहयोग राशि भेज सकते हैं या कि स्वयं डिजिटली जमा कर सकते हैं। इसके लिए उनको पावती रसीद पत्र भी ऑफीशियली रूप से प्रदान किया जाता है।   जैसा कि पिछली बार आपकी इस संस्था ने मुख्यमंत्री आपात योजना में 67000/— रुपए जमा करवाए थे। वहीं धनुर्धर श्री हीरूलाल साहू जी को उनकी एन आई एस की शिक्षा पूरी करने के लिए ₹ 25 हजार रुपए का सहयोग दिया गया था। नए विद्यार्थी श्री सुमित साहू को भी रुपए 21000/— एवम् आई पैड तथा  श्री भास्कर साहू को लैपटॉप तथा सतत मार्गदर्शन संस्था के सदस्यों द्वारा दिया जा रहा है । वे भी सादर आमंत्रित  हैं।

 

उपरोक्त सभी कार्यक्रमों के साक्षी रहने तथा  समारोह को सफलीभूत बनाने के लिए आप सब की उपस्थिति अभिवांछित है। आशा है कि आप   स्वयं पधारे तथा अपने परिचित अभियंता सदस्यों को भी अपने साथ लेकर इस समारोह में उपस्थिती सुनिश्चित करें ताकि यह समारोह सफल हो सके।

स्थान: गोल्डन टावर NIT, रायपुर G E रोड  (इन्डियन काफी हाउस)

दिनांक 17 सितंबर 2023 दिन रविवार  

समय : अपरान्ह 2:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक

धन्यवाद।

 

इंजीनियर टीकाराम साहू  

महासचिव, टीच,  रायपुर, छ. ग.

12 sept 2023

iPad given to Sumeet Sahu by Er. Kuleshwar Sahu in NIT college Raipur.

September 12, 2023

डॉ ललित कुमार साहू के कक्ष में डॉ मृदु साहू एवं डॉ तीरथ साहू के साथ सुमीत साहू को श्री कुलेश्वर साहू जी द्वारा दिया गया आईपैड प्रदान किया गया। साथ ही उनका परिचय भी उक्त प्राध्यापकों के साथ हुआ जिन्होंने उन्हें आवश्यकतानुसार मदद करने का आश्वासन दिया। वे कभी भी उनके कक्ष में जाकर मार्गदर्शन ले सकते हैं। यह सुमीत जी को आगे की पढ़ाई के लिए बहुत बड़ा संबल होगा।

Annual general meeting on sunday 28 may 2023

May 29, 2023

आज दिनांक 28 मई 2023 को तेली इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ (टीच) द्वारा आम सभा का आयोजन आमानाका रायपुर स्थित गोल्डन टावर सभागार , एनआईटी परिसर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां कर्मा जी की आरती से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर श्री रामनाथ साहू ने स्वागत भाषण के माध्यम से उपस्थित इंजीनियरों का अभिनंदन किया। उन्होंने तेली इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के गठन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए संस्था द्वारा किए गए परोपकारी एवं सामाजिक गतिविधियों की चर्चा की। संस्था के महासचिव इंजीनियर श्री टीकाराम साहू जी ने विगत वर्षों में संस्था द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डालते हुए आगामी वर्ष की रूपरेखा के संबंध में सभा को अवगत कराया । तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष इंजीनियर राधेश्याम साहू जी ने आय व्यय का विवरण देते हुए संस्था की वित्तीय गतिविधियों व ऑडिट रिपोर्ट के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था के सृजक इंजीनियर नारायण साहू जी ने संस्था के सामाजिक उद्देश्यों के संबंध में में अनेक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए संस्था को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए नए नए सदस्यों को जोड़ने की अपील की। इस अवसर पर विशेष रुप से इंजीनियर श्री लक्ष्मण साहू, इंजीनियर राम नारायण साहू, इंजीनियर राम साहू , इंजीनियर खेमू राम साहू , प्रोफेसर मृदु साहू,  डॉक्टर आलोक साहू , प्रोफ़ेसर तीरथ राम साहू, इंजीनियर परमानंद साहू , इंजीनियर हरेंद्र साहू जी ने अपने बहुमूल्य विचारो से सदन को अवगत कराया।

इस अवसर पर उपस्थित अनेक सदस्यों, आजीवन सदस्यों एवं संरक्षक सदस्यों द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए।

कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर टीकाराम साहू महासचिव, तेली इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़, द्वारा किया गया ।  कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियर यशवंत साहू द्वारा किया गया।