Teli Engineers Welfare Association of Chhattisgarh | Contact Us

Our Blog

Latest Blog Posts

तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की सप्तम वार्षिक आमसभा सम्पन्न

May 6, 2025

दिनांक 4/5/2025 को वृंदावन हाल, सिविल लाइन्स, रायपुर में तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ का सप्तम वार्षिक आमसभा आयोजित किया गया। प्रारंभ में इंजी मुकेश साहू सचिव द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। उन्होंने वर्ष 2024-25 के दौरान संगठन द्वारा किए गए कार्यो का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। संगठन के वर्तमान पदाधिकारियों का कार्यकाल 3 वर्ष पूरे होने पर समाप्त होने वाला है अतः नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की जानी है। महासचिव इंजी टीका राम साहू के अमेरिका प्रवास की वजह से नियमावली के प्रावधान के अनुसार चुनाव 6 महीने स्थगित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। साथ ही संगठन द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। सदस्यों का 50% तक उपस्थिति नहीं होने पर कार्यक्रम को 1 घंटे के लिए स्थगित किया गया। इस दौरान वहां पर उपस्थित सदस्यों द्वारा अपना परिचय एवं सुझाव देने का कार्यक्रम जारी रखा गया। 1 घंटे पश्चात 12.00 बजे पुनः पदाधिकारियों के कार्यकाल 6 महीने बढ़ाने के लिए प्रस्ताव रखा गया जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से मंजूरी प्रदान किया। कोषाध्यक्ष इंजी राधेश्याम साहू ने वर्ष के दौरान आय व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इंजी रामनाथ साहू अध्यक्ष ने संगठन की स्थापना के बाद उत्तरोत्तर प्रगति  एवं भविष्य के योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रस्तुति दी।  बाद में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा परिचय एवं सुझाव देने का कार्यक्रम जारी रखा गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव इंजी परमानन्द साहू द्वारा किया गया।

तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा वृंदावन हॉल में भक्त कर्मा माता जयंती एवं उन्नत कृषि का आयोजन सम्पन्न

April 7, 2025

दिनांक 6-4-2025 को तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा वृन्दावन हाल, सिविल लाइन्स, रायपुर में भक्त कर्मा माता जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस बार कार्यक्रम का थीम "उन्नत कृषि" रखा गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से कृषक वर्ग उपस्थित हुए थे। मुख्य अतिथि माननीय अरूण साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ द्वारा सर्वप्रथम भगवान श्री राम एवं कर्मा माता के फोटो में माल्यापर्णन एवं दीप प्रज्वलन करने बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। संगठन ने अध्यक्ष इंजी रामनाथ ने स्वागत भाषण से सभी अतिथियों का स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री महोदय ने संगठन के इस पहल की काफी प्रशंसा की एवं कृषि सुधार पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रमुख कृषि वैज्ञानिक डॉ कृष्ण कुमार साहू, डॉ गजेन्द्र चन्द्राकर, डॉ आर के. नायक, डॉ अभिनव साव द्वारा उन्नत कृषि, भूमि का रख रखाव, कृषि यंत्र, उन्नत बीज, कीटनाशकों का दुष्प्रभाव एवं बचाव आदि विषयों पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। कृषकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी समुचित उत्तर दिया गया। नारायण साहू ने कृषि कार्य में समस्या एवं निदान पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ मृदु साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन परमानन्द साहू द्वारा किया गया।

भक्त कर्मामाता जयंती समारोह रायपुर उन्नत कृषि के प्रति समर्पण

April 1, 2025

तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन, छत्तीसगढ़
गर्व के साथ "भक्त कर्मामाता जयंती समारोह" का आयोजन कर रहा है।
दिनांक: 6 अप्रैल 2025 (रविवार)
स्थान: वृंदावन हॉल, सिविल लाइंस, रायपुर

मुख्य विषय: "उन्नत कृषि" (Advanced Agriculture)

इस भव्य समारोह में आधुनिक कृषि तकनीकों, सतत कृषि, और नवाचार पर विशेषज्ञों द्वारा विचार-विमर्श किया जाएगा।

भक्त कर्मामाता की विरासत का सम्मान

भक्त कर्मामाता तेली समाज की पूजनीय विभूति हैं, जो सेवा, समर्पण और धर्मपरायणता का प्रतीक मानी जाती हैं। यह जयंती समारोह उनकी प्रेरणादायी विरासत को सम्मानित करने और समुदाय में सांस्कृतिक व ऐतिहासिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। साथ ही, यह कार्यक्रम कृषि क्षेत्र में उन्नति को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करेगा।

प्रमुख अतिथि एवं विशिष्ट वक्ता

मुख्य अतिथि: श्री अरुण साहू जी (उप मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़)
विशिष्ट अतिथि: श्री नरेश सिंह, IRS (अतिरिक्त आयुक्त, सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, नागपुर, महाराष्ट्र)

इसके अलावा, कृषि क्षेत्र के प्रमुख विशेषज्ञ अपने बहुमूल्य विचार साझा करेंगे:

  • डॉ. के. एस. मह: भूमि संरक्षण और मृदा प्रबंधन विशेषज्ञ, सतत कृषि के लिए नवीन समाधान साझा करेंगे।
  • डॉ. आर. के. नायक: उन्नत कृषि मशीनरी विशेषज्ञ, आधुनिक तकनीकों द्वारा कृषि उत्पादकता बढ़ाने के तरीकों पर प्रकाश डालेंगे।
  • डॉ. जी. सी. चंद्राकर: कीटनाशकों के दुष्प्रभावों पर शोधकर्ता, जैविक और सुरक्षित विकल्पों पर चर्चा करेंगे।
  • डॉ. अभिनव साव: उच्च उपज वाले बीज उत्पादन और पौध प्रजनन विशेषज्ञ, फसल उत्पादन बढ़ाने के समाधान प्रस्तुत करेंगे।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

समय: प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक

  •  उन्नत कृषि नवाचारों पर विशेषज्ञ चर्चाएं
  •  किसानों और उद्योग विशेषज्ञों के लिए नेटवर्किंग के अवसर
  • सभी प्रतिभागियों के लिए नि:शुल्क मध्यान्ह भोजन

"उन्नत कृषि" का महत्व

भारत की अर्थव्यवस्था का आधार कृषि है, और "उन्नत कृषि" सतत विकास की कुंजी है। इस कार्यक्रम में सटीक कृषि, जैविक खेती, मृदा संरक्षण और कीट प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। किसान कम लागत में अधिक उपज प्राप्त करने की आधुनिक तकनीकों को अपनाने की जानकारी प्राप्त करेंगे।

"भक्त कर्मामाता जयंती समारोह" केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने का एक अभियान है। किसानों, कृषि वैज्ञानिकों और नीति-निर्माताओं से अनुरोध है कि वे इस ज्ञानवर्धक मंच का लाभ उठाएं।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

इं. रमनाथ साहू (अध्यक्ष): 9685764256
इं. टिकराम साहू (महासचिव): 9589351252
इं. राम साहू (कार्यकारी अध्यक्ष): 9009201300

आइए, भक्त कर्मामाता की विरासत का सम्मान करें और उन्नत कृषि की ओर कदम बढ़ाएं! 

Bhakt Mata Karma Jayanti Honoring Devotion and Legacy

March 27, 2025

Bhakt Mata Karma Jayanti is a significant celebration that pays tribute to Mata Karma, the revered spiritual figure of the Teli community. This day is dedicated to honoring her teachings of devotion, service, and righteousness. The Teli Engineers Welfare Association Chhattisgarh extends heartfelt greetings to all members of the community, wishing them prosperity, peace, and happiness on this auspicious occasion.

The Legacy of Bhakt Mata Karma

Mata Karma is an icon of devotion and selfless service. She is remembered for her unwavering faith in Lord Krishna and her contributions toward spreading spirituality and righteousness. She holds a special place in the hearts of the Teli community, inspiring generations with her values of faith, dedication, and humility.

Significance of Bhakt Mata Karma Jayanti

This festival is not just a religious observance, but a day that strengthens community bonds and preserves cultural heritage. Devotees engage in bhajans, spiritual discourses, and charity work, spreading the message of love and unity.

Key Personalities Honoring the Occasion

The Teli Engineers Welfare Association Chhattisgarh plays a crucial role in promoting the ideals of Mata Karma. Key members of the organization include:

  • Eng. Ramnath Sahu – President

  • Eng. Ram Sahu – Working President

  • Eng. Narayan Sahu – Patron

  • Eng. Yashwant Sahu – Vice President

  • Eng. Tikaram Sahu – General Secretary

  • Eng. Parmanand Sahu – Joint Secretary

  • Eng. Radheshyam Sahu – Treasurer

  • Eng. Manish Sahu – Deputy Treasurer

Their leadership and dedication contribute to the growth, welfare, and unity of the community.

The Cultural and Spiritual Essence

Bhakt Mata Karma Jayanti is an opportunity to reflect on values of devotion, selfless service, and righteousness. The festival encourages the community to follow her path and work towards social welfare and harmony.

As we celebrate Mata Karma Jayanti, let us embrace her teachings and contribute towards a more united and spiritually enriched society. The blessings of Mata Karma bring happiness, prosperity, and success to all.

Jai Maa Karma!

Teli Engineers Welfare Association Chhattisgarh Wishes You a Joyous Govardhan Puja!

November 2, 2024

Govardhan Puja, celebrated the day after Diwali, is a revered festival symbolizing Lord Krishna’s protective nature and dedication to his devotees. On this auspicious day, Teli Engineers Welfare Association Chhattisgarh extends heartfelt wishes to all, hoping this festival brings blessings, joy, and prosperity to every household.

Govardhan Puja, also known as Annakut, reminds us of the divine story where Lord Krishna lifted the Govardhan Hill to shelter the villagers of Vrindavan from torrential rains sent by Lord Indra. This act of compassion and protection is celebrated with rituals that honor nature’s bounty and Krishna’s love for his devotees.

At Teli Engineers Welfare Association Chhattisgarh, we deeply connect with the values represented by Govardhan Puja—strength, unity, and protection. Just as Krishna protected the people of Vrindavan, we believe in standing strong as a community, supporting each other, and nurturing our bonds. Our association remains dedicated to uplifting and empowering Teli engineers across Chhattisgarh, fostering a sense of togetherness and mutual support.

Celebrating the Spirit of Govardhan Puja

  1. Honoring Nature and Abundance: During Govardhan Puja, devotees create a symbolic model of the Govardhan Hill using natural elements. This tradition is a beautiful reminder to cherish and respect nature’s gifts. At Teli Engineers Welfare Association Chhattisgarh, we celebrate this philosophy by encouraging sustainable practices in engineering and everyday life.

  2. Expressing Gratitude Through Annakut: On this day, families prepare a grand feast, known as Annakut, to express gratitude for Krishna’s blessings. As an association, we too celebrate the abundance and prosperity within our community, recognizing the talents and achievements of our members.

  3. Fostering Unity and Protection: Just as Krishna united and protected the villagers, our association unites Teli engineers across Chhattisgarh, creating a platform for collaboration, growth, and support. We are dedicated to helping our members thrive in their careers and personal lives.

Wishing You a Blessed Govardhan Puja

As we gather with family and friends to celebrate Govardhan Puja, Teli Engineers Welfare Association Chhattisgarh sends warm wishes to all. May this festival bring peace, protection, and prosperity to your homes. Let us embody the spirit of this auspicious day by fostering unity, cherishing nature, and supporting one another.

Happy Govardhan Puja from Teli Engineers Welfare Association Chhattisgarh!

प्रस्तावित सभा में सुमीत कुमार को आर्थिक सहायता और प्रशस्ति पत्र प्रदान

October 8, 2024

दिनांक 5/10/2024 को प्रस्तावित सभा संपन्न हुआ। इसमें सुमीत कुमार एवं उनके पिता श्री देवेन्द्र कुमार साहू भी सम्मिलित हुए। उनके द्वारा दिए गए आवेदन पत्र पर विस्तृत चर्चा हुई। उनके आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए 15000/- रुपये का चेक प्रदान किया गया। साथ ही उनके लगन को देखते हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया। हमें विश्वास है कि टीच अपने गठन के उद्देश्यों को इसी प्रकार से पूरा करते हुए जरुरतमंदों की सहायता करने में सफल होगा।

Teli Engineers Welfare Association Celebrating Engineers' Day on 22nd September

September 14, 2024

प्रिय महोदय,

भारतरत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अभियंता दिवस समारोह में आप सादर आमंत्रित हैं।

अतिथि- मुख्य - आदरणीय श्री अरूण साव जी उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़, शासन

विशिष्ट अतिथि - 

श्री टहल सिंग साहू,

अध्यक्ष, प्रदेश साहू संघ छ.ग.

श्री अशोक साहू,

अध्यक्ष, प्रांतीय वैश्य तैलिक साहू समाज छ.ग.

वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा

श्री डेरहा राम साहू,

अध्यक्ष, हरदिहा साहू समाज रायपुर छ.ग.

श्री कन्हैयालाल राठौर,

अध्यक्ष, कन्नौजिया राठौर समाज छ.ग.

श्री शिवकुमार साहू,

अध्यक्ष, केन्द्रीय दुवेलिया साहू समाज छ.ग.

श्री अशोक नागपुरे

अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ महाराष्ट्रीयन तेली समाज रायपूर

 

दिनांक 22/9/2024. दिन रविवार, समय 10.30 am से 2:00 pm तक स्थान-वृंदावन हाल, सिविल लाइन्स, रायपुर (छ.ग.)

कार्यक्रम के पश्चात भोजन की व्यवस्था है।

 

विनीत

अध्यक्ष

इंजी. रामनाथ साहू  मो. 9685764256

कार्यकारी अध्यक्ष

ईजी गम साहू मो. 9009201300

सहासचिय

इजी टीकाराम साहू मो. 7589351252 

कोषाध्यक्ष

इंजी राधेयाम साहू मो.982778863